top of page

फ्रंटलाईन वॉरियर्स की सुरक्षा के होंं पुख्ता इंतजाम: नगरीय विकास मंत्री


ree

जयपुर,09 मई (हि.स.)।  नगरीय विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सुपर स्प्रेडर दूध, सब्जी, किराना से जुड़े हुए लोगों की लिस्ट तैयार कर ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग की जाये तथा श्रमिकोंं के लिए एक कार्य योजना तैयार कर अमल में लाई जाए । वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से कोरोना महामारी के तहत किये जा रहे कार्योंं की जिले के प्रभारी मंत्री धारीवाल द्वारा शनिवार को समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे पेयजल आपूर्ति, खाद्य सामग्री का वितरण, राशन किट का वितरण पेंशन वितरण, उधोग संचालन, मनरेगा में कार्यरत श्रमिको के बारे में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगो को मनरेगा में रोजगार उपलब्घ करवाने की बात कही। उन्होने कहा की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत स्वीकृत अनाज तथा दालों का वितरण अच्छी प्रकार से करवाया जाए तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें नियमित रूप से खुले तथा संक्रमण के बचाव के लिए सामाजिक दूरी की पालना की जाए । वीसी में जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले में कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासो के बारे में, क्वारेन्टाईन सेन्टर्स के बारे में, क्वारेन्टाईन सेन्टर पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) पुरुषोतम शर्मा,अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर बीरबल सिंह एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित एवं सीएमएचओ नरोतम शर्मा एवं जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी उपस्थित रहें।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page