अभिभाषक परिषद ने धारीवाल को लिखा पत्र,समस्याओं के समाधान की मांग
- Rajesh Jain
- Jun 6, 2020
- 1 min read

कोटा,6 जून। अभिभाषक परिषद, कोटा द्वारा अपनी महत्वपूर्ण मांगों के संबंध में विधिमंत्री शांति कुमार धारीवाल को आज शनिवार को एक पत्र प्रेषित किया।
अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान और महासचिव रामबाबू मालव ने बताया कि पत्र में तीन महत्वपूर्ण मांगो का जिक्र करते हुए कहा कि वन अधिनियम, माइन्स एंड मिनरल्स अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्त शुदा वाहनों को छोड़े जाने का अधिकार संबंधित विभागों को प्राप्त होने से विभाग में ऐसे वाहनों को छोड़ने में भ्र्ष्टाचार और मनमानी की जाती है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। पारिवारिक न्यायालयों में अधिवक्ताओं को पैरवी करने की अनुमति नहीं है जिसके अभाव में कानून से अनभिज्ञ कम पढ़े लिखे लोगों के साथ न्याय नहीं हो पाता है साथ ही राजस्थान में वकालत करने वाले अधिवक्ताओं के साथ आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्रता और मारपीट की घटनाएं भी आम है जिससे राज्य का अधिवक्ता और उसका परिवार हर समय भय के साये में रहता है।
मालव ने बताया कि पत्र के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की गई है कि वन अधिनियम, माइंस एंड मिनरल्स और आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वाहन छोड़ने की अधिकारिता संबंधित विभागों के बजाय न्यायालयों को दी जावे ताकि व्यथित व्यक्ति को भ्र्ष्टाचार से मुक्ति मिल सके और पारिवारिक न्यायालयों में अधिवक्ताओं को पैरवी करने पर लगी रोक भी हटाई जावे ताकि पीड़ित पक्षकार का न्याय प्राप्त करना सुगम हो सके साथ ही अधिवक्ताओं व उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में की गई थी जिसे जल्द से जल्द लागू किये जाने की मांग भी की गई।























































































Comments