top of page

दिव्यांग का सम्मान कर उन्हें राशन के कीट, नगद एवं मास्क भेंट किये गये


ree

कोटा 25 मई मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी दादाबाड़ी मंदिर कमेटी के निदेशक व चांदखेड़ी के अध्यक्ष हुकम जैन काका ने बताया कि कोरोना वायरस से लाक-डाउन समय में आज नेत्रहीन बंधु का सम्मान कर उन्हें राशन के कीट, नगद एवं मास्क भेंट कर सहायता प्रदान की गई। नेत्रहीन विष्णु कुमार सेन, सूरज, रामबाबू, ज्योति का सम्मान भी किया गया।

पुण्योदय परिवार द्वारा प्रस्तुत विद्या सुधा सागर जैन

बन्धुत्व योजना के तहत 50 राशन के किट का वितरण किया गया अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने बताया कि करोना महामारी में जो पुलिसकर्मी रात दिन सेवा कर रहे उनको भी उच्च क्वालिटी के डबल लेयर वाले मास्क नसिया जी जैन मंदिर उपलब्ध करा रहा है 51000 हजार मास्क बनाकर जरूरतमंद असहाय परिवारों मैं निशुल्क बाटे जा रहे हे मंदिर कमेटी द्वारा मशीन से घर घर जाकर निशुल्क सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है लाक-डाउन समय में नसियां जी तीर्थ क्षेत्र ने हजारों लोगों को मास्क, भोजन, राशन के पैकेट, चावल नकद राशि वितरित की है।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद इंद्रकुमार जैन, क्षेत्र के कोषाध्यक्ष मनीष मोहिवाल, बालिका छात्रावास की अध्यक्ष अर्चना जैन सर्राफ , धर्मचंद जैन उपस्थित थे

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page