कांग्रेस ने रचा देश को अस्थिर करने वाला राजनीतिक षड्यंत्र
- anwar hassan
- Jul 26, 2020
- 1 min read

राजसमन्द 26 जुलाई। कांग्रेस द्वारा देशभर में राजभवन घेराव के बयान पर निशाना साधते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान के इतिहास की सबसे कमजोर सरकार सिद्ध हुई है, जो संवेधानिक पद की गरिमा को ताक में रख कर देशभर के राजभवनों का घेराव करने की कुयोजना बना रही है। यह देश को अस्थिर करने वाला राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सांसद ने गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार सड़कों पर कबड्डी खेलना बंद करे क्योंकि कोरोना ने घर घर जाकर खो-खो खेलना शुरू कर दिया है। प्रदेश के हालात यह है कि कोरोना लगभग हर द्वार पर दस्तक देने की तैयारी में है। राज्य में रिकार्ड तोड़ कोरोना मरीज आना अपने आप में चिंता का विषय है। कांग्रेस ने जब से सत्ता संभाली है, प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी ही जादूगर गहलोत के हिप्नोटिज्म में कैद है, जो न अपना भला बुरा सोच पा रही है न देश का। कुर्सी के लालच में अपनी ही पार्टी के युवाओं की राजनीतिक बलि लेने वाले गहलोत यह भूल चुके है की वो इन्हीं युवाओं के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। युवाओं पर न तो गहलोत को भरोसा है न कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को। युवाओं से घृणा करना बंद करे नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस सिर्फ उम्रदराज लोगों की पार्टी बन कर रह जाएगी।
Comentarios