ड्रग्स की तलब दूर करने को ऑनलाइन बेचा अपना बच्चा
- anwar hassan
- Jun 21, 2020
- 1 min read

चीन में एक युवा दंपति की शर्मनाक हरकत सामने आई है। युवा दंपति ने अपनी ड्रग्स की तलब दूर करने को पैसे जुटाने के लिए अपने नवजात बच्चे को जन्म के कुछ ही घंटों बाद बेच दिया। इस दंपति ने सोशल मीडिया पर एक ऐसे जोड़े से संपर्क साधा, जो अभिभावक बनने में सक्षम नहीं थे। इस बेऔलाद जोड़े को बच्चा 7,000 पाउंड (लगभग 6 लाख 60 हजार रुपये) में बेचा गया।
इस नशेड़ी दंपति ने अपना नवजात बच्चा बेचकर जो रकम हासिल की, उससे खूब सारे ड्रग्स और नए फोन खरीदे। इस दंपति पर नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के चलते कई केस दर्ज हैं, जिसकी वजह से वे पुलिस के निशाने पर थे।
Comments