top of page

बांध निर्माण के बावजूद भी पेयजल हेतु तरसती जनता दूषित पानी पीने को मजबूर प्रशासन बेखबर

ree

देवली:। देवली शहर में विगत कई महीनों से जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति की जा रही नलों में गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही है वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 14 सहित अनेक वार्डों में गंदा पानी आने से शहर में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है कई बार शहर की जनता ने विभाग को सूचना देने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, शहर और जिसकी सरजमी पर बना बीसलपुर का बांध आधे राजस्थान की जनता को पेयजल का पानी उपलब्ध करवा रहा है बीसलपुर बांध के निर्माण में देवली तहसील क्षेत्र के लगभग 1003 परिवारों ने अपनी जमीन अपने पुरखों के बनाए हुए आशिया ने आहुति दी है और वही जनता आज पेयजल हेतु दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है इसी को लेकर कई मर्तबा मौखिक व लिखित उपखंड अधिकारी महोदय तहसीलदार महोदय विधायक महोदय राज्य सरकार के नाम जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है!

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page