राजस्थान हाईकोर्ट में ई पास से मिलेगा न्यायालय में प्रवेश
- anwar hassan

- Jun 28, 2020
- 1 min read

जोधपुर, 27 जून (हि.स.)। राजस्थान उच्च न्यायालय सहित अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से सामान्य कामकाज शुरू होगा। इसके लिए न्यायालय में प्रवेश को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार 29 जून से उच्च न्यायालय में नियमित कामकाज शुरू होने पर वकीलों को दैनिक ई पास के जरिए प्रवेश दिया जाएगा और न्यायाधिकरणों में शराब, गुटखा व पान के सेवन और थूंकने पर प्रतिबंध रहेगा। रजिस्ट्रार जनरल ने कहा है कि 29 जून से उच्च न्यायालय के नियमित कामकाज शुरू होने पर अगले चार मामलों में सुनवाई वाले मामलों के अधिवक्ता ही उपस्थित हो सकेंगे। एक न्यायालय में एक सौ मामले सूचीबद्ध होंगे। अधिवक्ताओं का प्रवेश केवल ई-पास से होगी, जो केवल सुनवाई के लिए आने वाले अधिवक्ताओं को जारी होगा और उसकी वैधता उसी दिन के लिए रहेगी। संबंधित अधिवक्ता हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ई-पास के लिए आवेदन कर सकेगा, लेकिन उसे सूचीबद्ध होने वाले मामले के अलावा जिस जोन में वह निवासरत है, उसका और मेडिकल फिटनेस का ब्यौरा देना होगा।























































































Comments