चांद नहीं दिखा, एक अगस्त को मनेगी बकरीद
- anwar hassan
- Jul 22, 2020
- 1 min read

मंगलवार को चांद नजर नहीं आया। अब बकरीद का त्योहार एक अगस्त को मनाया जाएगा।
शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि चांद कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि देशभर कहीं भी चांद दिखने की खबर नहीं आई। शहर में भी किसी भी व्यक्ति ने सूचना नहीं दी कि चांद दिखाई दिया। सोशल डिस्टेसिंग के साथ हुई चांद कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को चांद की पहली तारीख होगी। एक अगस्त को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा। दूसरी ओर, कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने बताया कि मंगलवार को चांद नजर नहीं आया। देश में अन्य किसी स्थान से भी चांद दिखने की सूचना नहीं आई। यदि आज चांद दिखाई देता तो बकरीद (ईद उल जुहा) का त्योहार 31 जुलाई को मनाया जाता। चांद आज नजर आएगा। बकरीद का त्योहार एक अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि लगातार मांग की जा रही है कि बकरीद के मौके पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ मस्जिदों, ईदगाहों में 500 नमाजियों को नमाज की अनुमति दी जाए। मौलाना सिराज कासमी ने कहा कि जो कुर्बानी करते हैं, वह चांद दिखने से पहले ही दाढ़ी, मूंछ, नाखून न काटें। मजहब ए इस्लाम सफाई के लिए कहता है। कुर्बानी के दौरान सफाई का ख्याल रखें। खुले में कुर्बानी कतई न करें।
Kommentare