top of page

बिजली बिल माफी को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं का दंडवत प्रदर्शन


ree

कोटा, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में बिजली के बिलों को माफ करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर दंडवत प्रदर्शन किया। भाजयुमो कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम व जिला उपाध्यक्ष देबू राही के नेतृत्व में अनूठा प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले भाजयुमा कार्यकर्ताओं ने अदालत परिसर में बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजयुमा जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि लॉक डाउन के बाद लोग बेरोरगारी से परेशान है, मानसिक तनाव में आकर लोग गलत कदम को उठाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, वहीं प्राइवेट बिजली कंपनी लोगों से बिलो में नए नए टेक्स लगाकर बिल जारी कर रही है। लॉक डाउन के बाद लोगो को खाने कमाने की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। लॉक डाउन के दौरान तीन माह तक लोगो को रोजगार छोड़कर अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा था। इस दौरान उनकी जमा पूंजी भी खत्म हो गई। ऐसे में बिजली कंपनी द्वारा भेजे गए बिलो का भुगतान कैसे किया जा सकता है। सरकार बिजली कंपनी को पाबंद कर लॉक डाउन के दौरान 3 माह का बिजली पानी के बिलो को माफ करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मंत्री धारीवाल ने लोगो पर्चे बंटवाकर प्राइवेट बिजली कंपनी से कोटा को मुक्ति दिलवाने का वादा किया था। सत्ता में आते ही धारीवाल अपना वादा निभाना ही भूल गए। जनता से झूठे वादे करने वाले धारीवाल आज बिजली कंपनी के खिलाफ मोन धारण किये हुए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस विषय मे कदम उठाने चाहिए और बिजली कंपनी पर अंकुश लगाना चाहिए। आम नागरिकों को राहत मिल सके। यदि सरकार ऐसा नहीं किया तो भाजयुमा कार्यकर्ता जिन्होंने जल सत्याग्रह से जन जागरण का अभियान चलाया आगे इस अभियान को उग्र रूप देकर सरकार का विरोध करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page