विजिलेंस टीम ने 60 घरों में पकड़ी बिजली की चोरी,15 लाख का जुर्माना वसूला
- Rajesh Jain
- Jul 9, 2020
- 1 min read

ब्यावर,09 जुलाई । विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने की जोरदार कार्रवाई । 9 टीमें बनाकर 60 घरों में पकड़ी बिजली की चोरी, लगभग 15 लाख का जुर्माना वसूला ।
दिनेश सिंह के नेतृत्व में गए विशेष दल ने ब्यावर व मसूदा क्षेत्र के लगभग 600 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के घरों में की गहन जांच की । इस कार्यवाही से ब्यावर व मसूदा के दोनो क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया ।
コメント