कल 4 जुलाई को शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 3, 2020
- 1 min read

कोटा 3 जुलाई । केईडीएल के जनसंपर्क अधिकारी कुंज बिहारी मालव ने बताया कि विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शनिवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
भामाशाह मंडी, इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र रोड नम्बर 5, प्रमोद इलेक्ट्रिकल्स वाली गली आदि।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक
अनंतपुरा, घोंसी मोहल्ला, कोलीपाड़ा, बॉम्बे योजना, ओम अरबन हाइटस, शगुन एलीगेंस, बरड़ा बस्ती, कर्णेश्वर हाउसिंग स्कीम, दीपश्री, आशीर्वाद, सुभाष विहार, आनंद विहार, गोबरिया बावड़ी, पत्रकार परिसर, दीनदयाल नगर, महावीरनगर प्रथम आदि।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
भदाना कृषि क्षेत्र, किशनपुरा तकिया रोड, राटेदा गांव, शुभम विहार भदाना आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
उज्ज्वल विहार, चित्रेश नगर, श्रीराम कॉलोनी, सांई धाम, इंद्र विहार, प्रगति स्कूल, अरिहंत कॉलेज आदि।























































































Comments