कोटा: बुधवार 15 जुलाई को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 14, 2020
- 1 min read

कोटा 14 जुलाई । विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण 15 जुलाई बुधवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक:
उज्जवल विहार, चित्रेश नगर, वसुधंरा विहार, शक्ति नगर, बारां रोड, प्रगति स्कूल, कंचनजंगा, सांई धाम, श्रीराम कॉलोनी, गोपाल विहार, आदित्य आवास, नम्रता आवास, त्रिवेणी आवास, अटवाल नगर, अल्फा कॉम्पलेक्स, बारां रोड, 80फीट रोड, अटवाल नगर प्रथम व द्वितीय, सुखमनी जिम, कच्ची बस्ती, सरदार की कोठी, गणेशपुरी धाम, भैरूबाबा मंदिर, देवाशीष सिटी, अमृत नगर, मन्ना कॉलोनी, समृद्धि रेजीडेंसी, कृषि विश्वविद्यालय आदि।
दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक:
बॉम्बे योजना, अपनाघर योजना, जेके नगर, उद्योगनगर थाना, लुहारिया बस्ती आदि।
-
Comments