कोटा में गुरुवार को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 15, 2020
- 1 min read

कोटा। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण गुरुवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक:
उज्ज्वल विहार, चित्रेश नगर, वसुंधरा विहार, शक्ति नगर, बारां रोड, प्रगति स्कूल, कंचनजंगा, सांईधाम, श्रीराम कॉलोनी, शास्त्री नगर आदि।
शाम 4 से 5.30 बजे तक:
झालावाड़ रोड, गोरधनपुरा, कोटड़ी, तिलक नगर, भोई मोहल्ला, फकीरों का मोहल्ला, महादेव मंदिर, रैगर मोहल्ला, डॉ.के.लाल के आसपास, जमाल चौक, गणेश चौक, नूरी चौक, कागजी की मस्जिद, जमना पान वाली गली, कोटड़ी सब्जीमंडी, कन्या छात्रावास, करनीनगर विकास समिति, बजरंग दाल मिल रोड, कोटड़ी पुलिस चौकी, शीतला माता मंदिर के आसपास आदि।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:
कोलीपाड़ा, अनंतपुरा मेन रोड, घोंसी मोहल्ला आदि।
सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक:
प्रेमनगर तृतीय, प्रेमनगर अर्फोडेबल, गोविंद नगर, जागा बस्ती आदि।
Comments