top of page

कोटा के कई क्षेत्रों में रविवार 19 जुलाई को बिजली बंद रहेगी


कोटा। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण रविवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।


सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:

रोड नं. 4,5,6 व 7, आधुनिक गैस एजेंसी, मित्तल इण्डस्ट्रीज, रेजोंनेस, राजरानी टावर के आसपास का क्षेत्र, ओम एनक्लेव, लखावा क्रेशर क्षेत्र, सिटी मॉल व रेजोनेंस के पीछे का क्षेत्र, पुरुषार्थ भवन के आसपास, वाईब्रेंट कोचिंग, मोहता इण्डस्ट्रीज, अनंतपुरा, मद्रासी मोहल्ला, तलाव गांव, उतजी मंदिर, बूंदी सिलिका, पौद्दार इण्डस्ट्रीज, नालंदा स्कूल के पीछे का क्षेत्र, पटेल टायर वाली गली, भामाशाह मंडी के सामने का क्षेत्र, ट्रोली मार्केट, प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय के आसपास, श्रीराम सर्किल, ओम मेटल्स, कैप्टन मोहन वाली गली, मधुश्री चाय वाली गली, बीएसएनएल आॅफिस, अशोका चॉकलेट, अनंतपुरा घोंसी मोहल्ला, कोलीपाड़ा, बाम्बे योजना, ओम अरबल हाइटस, शगुन एलीगेंस, बरड़ा बस्ती, कर्णेश्वर हाउसिंग सोसायटी, दीपश्री, आशीर्वाद गोकूल, सुभाष विहार, आनंद विहार, पीएचईडी वाटर वकर्स, बेस्ट प्राइज, सरस्वती कॉलोनी, जयहिन्द नगर, सुखधाम कॉलोनी, शिवनगर, आरके नगर, सिटी पुलिस लाइन, नयागांव, एसपी चौराहा, अंटाघर चौराहा आदि।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page