कोटा के कई क्षेत्रों में मंगलवार 21 जुलाई को बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 20, 2020
- 1 min read

कोटा 20 जुलाई। केईडीएल के जनसंपर्क अधिकारी कुंज बिहारी मालव ने बताया कि शहर में चल रहे विकास कार्यों के कारण नगर विकास न्यास की ओर से 21 जुलाई मंगलवार को कई जगह बिजली बंद रखी जाएगी, कुछ स्थानों पर केईडीएल की ओर से भी मरम्मत कार्य किया जाएगा
।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: (यूआईटी शटडाउन)
अराफात नगर, डीसीएम रोड, बॉम्बे योजना, अपनाघर योजना, जेकेनगर, उद्योगनगर थाना, लुहारिया बस्ती आदि।
सुबह 10 से 11 बजे तक: (यूआईटी शटडाउन)
चित्रेश नगर, वसुंधरा विहार, शक्ति नगर, बारां रोड, प्रगति स्कूल, कंचन जंगा, हरिपंत स्कूल के आसपास, साईधाम, श्रीराम कॉलोनी, शास्त्रीनगर, देवाशीष सिटी, थेकड़ा, देवली अरब रोड, बोरखेड़ा फार्म, संतोष नगर, प्रताप नगर, पार्श्वनाथ नगर, आदर्श नगर, मोहनधाम, मोतीनगर, शिवपुरी धाम, होली फैमिली अस्पताल, एकता नगर, मिलाट नगर, बालाजी आवास, सैनी रेस्टोरेंट की गली, श्यामविहार, आकाश नगर, शुभलाभ एनक्लेव, ब्रजविला, बख्शीज स्प्रिंगडेल्स स्कूल, उत्तमनगर, हरिनगर, मंशा कॉलोनी, अर्जुन विहार, अशोक विहार, उज्ज्वल विहार आदि।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: (केईडीएल शटडाउन):
प्रताप कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, चंबल रेलवे पंप हाउस, सरस्वती कॉलोनी, भदाना, नार्थ एक्स कॉलोनी, सोगरिया आदि।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक:(केईडीएल शटडाउन)
तलवण्डी सेक्टर सी आदि।
Comments