कोटा में कल शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 23, 2020
- 1 min read

कोटा 23 जुलाई । केईडीएल की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव व न्यास की ओर से शहर में किए जा रहे विकास कार्याें के कारण शुक्रवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 8 से 11 बजे तक:(केईडीएल वर्क)
बजरंगनगर, पुलिस लाइन, वसुंधरा विहार, श्रीराम विहार, भरत विहार,पुरी एनक्लेव, कृष्णा नगर, नव दुर्गा मंदिर, गायत्री विहार, पुखराज मल्टी, रॉयल वाटिका मल्टी, गुलाबबाग, ईश्वर लेन, कालिन्दरी मस्जिद आदि ।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:(यूआईटी वर्क)
महिन्द्रा शोरूम रोड नम्बर 2, सिने मॉल के आसपास का क्षेत्र आदि ।
Comments