कोटा में कल कुछ स्थानों पर बिजली बंद रहेगी, रविवार को भी बिल जमा हो सकेंगे
- Rajesh Jain
- Jul 24, 2020
- 1 min read

कोटा 24 जुलाई । विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शनिवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:
चंद्रेसल रोड, पुरोहितजी की टापरी, महात्मागांधी कॉलोनी, माला फाटक, खारी बावड़ी, सुन्दरनगर, कालातालाब, रंगतालाब, पार्वतीपुरम, गोपाल विहार, कृषि क्षेत्र, विकासनगर, महाराणा प्रताप रेजीडेंसी, संगम विहार, गोपाल विहार एनक्लेव, एसके नगर, रविविहार, सूरजनगर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, श्रीराम लोको कॉलोनी, विद्या सागर नगर, शिमला विहार, राजनगर, भारत विहार, श्रीराम नगर, अब्दुल कलाम आजाद नगर, रोज एनक्लेव, पुखराज एनक्लेव, बालाजीनगर, आस्था नगर, सांई धाम, चौपड़ा फार्म, डडवाड़ा आदि।
रविवार को अवकाश के दिन भी जमा होंगे बिजली के बिल
कोटा। शहर के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार 26 जुलाई को अवकाश के दिन भी केईडीएल के सभी बिल संग्रहण केंद्र (केश काउंटर) खुले रहेंगे। केईडीएल के कॉमर्शियल हैड रविशंकर शुक्ला ने बताया कि उपभोक्ताओं की विशेष मांग पर उनकी सुविधा के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी केईडीएल ने अपने सभी केश काउंटर सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक खुले रखने का फैसला किया है। उपभोक्ता शहर में स्थित केईडीएल के किसी भी केश काउंटर पर अपना बिल जमा करा सकते हैं।
Comments