कोटा में कल मंगलवार को कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 27, 2020
- 2 min read

कोटा 27 जुलाई । विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण मंगलवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक:
थेकड़ा, देवली अरब रोड, बोरखेड़ा फार्म, संतोषनगर, प्रताप नगर, पार्श्वनाथ नगर, आदर्श नगर, मोहनधाम, मोतीनगर, शिवपुरी धाम, हॉली फैमिली अस्पताल, एकता नगर, मिलाट नगर, बालाजी आवास, श्याम विहार आदि।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:
सकतपुरा व आसपास का क्षेत्र, माला रोड, राम मंदिर, गुरुद्वारा, हाट रोड, जैन मंदिर, पोस्ट आॅफिस रोड, मयूर कॉलोनी, एमबीएस नगर, एसबीआई बैंक के आसपास, रणजीत कॉलोनी, बजरिया, स्टेशन रोड, अर्जुन गली, कासिम गली, भीमगंजमंडी थाने के पीछे का क्षेत्र, दानमल जी का आहता, जनकपुरी, आदर्श नगर, रेलवे सोसायटी, इंदिरा कॉलोनी, मदर टैरेसा होम, मिलेट्री एरिया, आदर्श कॉलोनी, गोविन्द कॉलोनी, माचिस फैक्ट्री, डडवाड़ा, विजयवर्गीय मैरीज हॉल के आसपास आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
कृष्णा रेजीडेंसी, गिरिराज धाम, लॉर्ड कृष्णा स्कूल, सोगरिया के आसपास का क्षेत्र आदि।
मानसून में करंट से बचाव के लिए केईडीएल कर रही कई उपाय
- उपभोक्ता भी बरतें सावधानी, विद्युत तंत्र से रहें दूर
कोटा। मानसून को देखते हुए केईडीएल की ओर से उपभोक्ताओं के करंट से बचाव के लिए निरंतर कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान खुले पैनल को बन्द करने, ट्रांसफार्मर की फेंसिंग व खतरे वाले इलाकों में विद्युत तंत्र को ठीक करने के कई काम किए जा रहे हैं।
केईडीएल के टेक्निकल हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि शहर में खुले पडेÞ पैनलों के कवर लगाए जा रहे हैं और जहां पैनल चोरी हो गए है, वहां नए पैनल लगाए जा रहे हैं। खतरे वाले इलाकों के ट्रांसफार्मरों के पास से झाड़ियां हटाने के साथ ही चारों ओर फेसिंग लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि तारों के आसपास से पेड़ों की छंटाई की जा रही है। बिजली के तार आपस में नहीं टकराएं, इसके लिए सेपरेटर लगाए जा रहे हैं। कम्पनी की ओर से विद्युत तंत्र को बेहतर बनाने के लिए चार टीमें फील्ड में निरंतर कार्य कर रही है।
सावधानी रखें, बिजली के करंट से बचें
केईडीएल के टेक्निकल हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होते ही विद्युत तंत्र से खतरा बढ़ जाता है। ट्रांसफार्मर, पैनल बॉक्स, विद्युत लाइनें, विद्युत पोल, स्टे वायर आदि बरसात के दौरान गीले होने के कारण इनमें करंट आने की आशंका रहती है। लोगों की लापरवाही ही कई बार विद्युत हादसों का कारण बनती है। ऐसे में सावधानी बरतें तथा विद्युत तंत्र से दूर रहें।
इन बातों का ध्यान रखें
बारिश के मौसम में बिजली की लाइनों से दूर रहें । विद्युत लाइनों पर आंकड़ें डालने का प्रयास नहीं करें।
अपने जानवरों को बाहर खुला नहीं छोडे, उन्हें खंभो से नहीं बांधे और खंभों व ट्रांसफार्मरों से दूर रखें।
- बरसात में खंभों पर लगे स्टे वायर को नहीं छूएं।
विद्युत तंत्र के आसपास नंगे पैर नहीं घूमें। अर्थिंग मिलने से आपको करंट का तेज झटका लग सकता है।
बिजली के खंभों व तारों के आसपास कपडे नहीं सूखाएं।
बिजली के खंभों पर विज्ञापन बोर्ड, टीवी केबल, पम्पलेट आदि नहीं लगाएं।
घर के सामने से गुजर रहे तारों पर प्लास्टिक पाइप नहीं चढाएं, इनमें पानी भर जाने से करंट का खतरा बना रहता है।
पार्कों में या घरों के बाहर बच्चों को विद्युत तंत्र के आसपास नहीं खेलने दें।
ट्रांसफार्मरों के नीचे कचरा नहीं फैंके, कचरे के चलते पशुओं का यहां जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में पशुओं को करंट लग सकता है।
Comments