top of page

कोटा में कल बुधवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी


कोटा। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण बुधवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी ।

सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक:

आदर्शनगर, पार्श्वनाथ एनक्लेव, पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, पार्वतीपुरम, सुमन विहार, बालाजी टाउन, श्रीनाथ विहार, बजाज नगर, हिम्मत नगर, महावीर मिशन अस्पताल के आसपास, पार्श्वनाथ पुरम, पार्श्वनाथ विहार, स्वर्ण विहार प्रथम व द्वितीय, वर्धमान विहार आदि।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक (यूआईटी वर्क): राजीवगांधी नगर प्लाट नं. 89 से 236 तक, 236 से 333 तक, बघेरवाल अपार्टमेंट, महावीरनगर प्रथम, ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, एमपीबी कॉलोनी मकान नं. 6 से 29 तक, श्रीनाथपुरम सेक्टर बी आदि।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page