बुधवार रात कोटा से गुजरेगा ट्रोला, कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली
- Rajesh Jain
- Jul 7, 2020
- 1 min read

कोटा। भारी भरकम मशीनरी को लेकर बारां की ओर जा रहे ट्रोले को बुधवार रात शहर से होकर निकाला जाएगा। ट्रोला अभी बूंदी रोड पर खड़ा है। प्रशासन ने इसे बुधवार रात को शहर से होकर गुजरने की अनुमति दी है। केईडीएल के टेक्निकल हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि ट्रोले में रखी मशीनरी की ऊंचाई अधिक होने के कारण शहर में यह जहां भी होकर गुजरेगा, उस जगह बिजली के तारों से इसके छूने की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर बिजली बंद की जाएगी।

ट्रोला बुधवार रात 10 बजे बूंदी रोड गुरुद्वारे के पास से रवाना होगा। इसके चलते बुधवार रात 10 से देर रात 2 बजे तक बूंदी रोड, पार्श्वनाथ नगर, ढोला मारु रिसोर्ट के आसपास, नयाखेड़ा पेट्रोल पंप, कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इसके बाद देर रात 2 बजे से गुरुवार सुबह 4 बजे तक नयापुरा, एसपी आफिस सर्किल, पुलिस लाइन, जेल रोड, बोरखेड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र, संतोष नगर, प्रताप नगर, जयहिन्द नगर आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
ट्रोले के साथ केईडीएल की टीमें भी मौजूद रहेंगी तथा जिस क्षेत्र से ट्रोला गुजरता जाएगा, उसके पीछे के क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी जाएगी। ट्रोले के गुजरने में विलम्ब की स्थिति में बिजली बंद रहने के समय में भी परिवर्तन हो सकता है।























































































Comments