कोटा: कल गुरुवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 8, 2020
- 1 min read

कोटा 8 जुलाई। केईडीएल के जनसंपर्क अधिकारी कुंज बिहारी मालव ने बताया कि विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण 9 जुलाई गुरुवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
रोड नं. 1, 6 व 7, बूंदी सिलिका, पौद्दार इण्डस्ट्रिज एरिया, फुटवियर फैक्ट्री, नालंदा स्कूल के आसपास व पीछे का क्षेत्र, पटेल टायर वाली गली, किशनपुरा तकिया रोड, रोटेदा गांव, शुभम विहार कॉलोनी, भदाना कृषि क्षेत्र, मल्टीमेटल्स फैक्ट्री, गत्ता फैक्ट्री रोड, राजपूत कॉलोनी, कंसुआ अर्फोडेबल, एसएसएफ चौराहा, प्रेमनगर पुलिस चौकी, गोविंद नगर, प्रेमनगर प्रथम व द्वितीय, कोटा दाल मिल, एसआर पब्लिक स्कूल, सूर्या नगर, गुलाबजी का मोहल्ला, चुन्नीलाल का मोहल्ला, नागपाल बस्ती, लोहा कॉम्पलेक्स, इंदिरा बस्ती, अम्बेडकर नगर आदि।























































































Comments