कोटा शहर में शुक्रवार 10 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 9, 2020
- 1 min read

कोटा 9 जुलाई । केईडीएल के जनसंपर्क अधिकारी कुंज बिहारी मानव ने बताया कि विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण 10 जुलाई शुक्रवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 9 से 11 बजे तक:
तलवण्डी सेक्टर बी, सी और 4 आदि ।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक:
बालिता गांव, स्वीट होम कॉलोनी, मरडिया बस्ती, वर्धमान नगर, रामचंद्रपुरा, श्रीनाथ विहार, अम्बिकापुरी, धन-धन सतगुरु रोड आदि।
Commenti