कोटा में शनिवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 10, 2020
- 1 min read

कोटा 10 जुलाई । के ई डी एल के जनसंपर्क अधिकारी कुंज बिहारी मालव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शनिवार 11 जुलाई को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 9.30 से 11 बजे तक:
राजीव गांधी नगर प्लॉट नं. 1 से 58, 128 से 248, 327 से 394 तक, मालखेड़ा हॉटल, एलेन साफल्य व एलेन साकार आदि।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक:
भदाना कृषि क्षेत्र, किशनपुरा तकिया रोड, रोटेदा गांव, शुभम विहार, भदाना, शिवाजी कॉलोनी आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
शिवनगर, आरकेनगर, जयहिन्द नगर, सुखधाम कॉलोनी, 80 फीट रोड, नयागांव, सिटी पुलिस लाइन, सरस्वती कॉलोनी, एसपी चौराहा, एसपी आफिस आदि।























































































Comments