रविवार को कोटा में कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 11, 2020
- 1 min read

कोटा 11 जुलाई । के ई डी एल के जनसंपर्क अधिकारी कुंज बिहारी मालव ने बताया कि विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण रविवार 12 जुलाई को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक:
शॉपिंग सेंटर, एरोड्राम सर्किल, बल्लभ नगर, न्यू कॉलोनी, तिलक नगर, गुमानपुरा थाना, छावनी चौराहा, झालावाड़ रोड, घुम चक्कर, गोपाल टावर, फोटो मेक, पानी की टंकी, एसबीआई बैंक, जुबेर कॉम्पलेक्स, स्वामी विवेकानंद स्कूल, रोटरी बिनानी सभागार, पुराना दैनिक नवज्योति रोड, छावनी मुख्य मार्ग आदि।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक:
स्माल स्केल इण्डस्ट्रियल एरिया, न्यू बस स्टेण्ड, टिम्बर मार्केट, राजस्थान पत्रिका के आसपास का क्षेत्र, नगर निगम कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, बड़ी मस्जिद, छावनी फ्लाई ओवर मार्केट, शमा कॉलोनी, लोहनी चौराहा आदि।
Comments