गर्भवती हथिनी की मौत पर शर्मिंदा देश, लोगों की मांग- दोषियों को मिले कड़ी सजा
- Rajesh Jain
- Jun 4, 2020
- 2 min read
नई दिल्ली, 4 जून ।
नई दिल्ली 4 जून । केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है. मायावती से लेकर वसुंधरा राजे और रतन टाटा से लेकर रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दुनिया इस वक्त एक महासंकट से गुजर रही है, ऐसे संकट में उम्मीद की जाती है कि लोग सबकुछ भूलकर मानवता का प्रदर्शन करें और दूसरों की मदद करेंगे. ये नियम सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी लागू होता है. लेकिन, केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत ने इन सभी बातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भूखी गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखा भरकर दिया गया और उसकी मौत हो गई. इसी के साथ इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई.
अब इस घटना पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, सरकार की ओर से इस मामले में एक्शन का भरोसा दिया गया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले में काफी गुस्सा है, आम से लेकर खास तक हर कोई कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहा है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मसले पर लिखा कि केरल की घटना ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है. हाथी भगवान गणेश का स्वरूप हैं, ऐसे में उनके साथ जिसने भी ऐसी हरकत की है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मसले पर दुख व्यक्त किया. मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है. हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. सरकार दोषियों को सख्त सजा दे.
क्रिकेटर रोहित शर्मा की ओर से इस मामले में ट्वीट किया गया है कि क्या इंसान कुछ सीख नहीं रहे हैं? केरल में एक हथिनी के साथ जो हुआ, वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए. ये दिल तोड़ने वाला है.
दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस मसले पर एक्शन की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ये उनके क्षेत्र की घटना है, ऐसे में उन्हें कड़ा एक्शन लेना चाहिए.
गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पूरी रिपोर्ट ली जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
Comments