ईएमआई नहीं चुकाने के लिए कर्ज पर कोई ब्याज नहीं काटा जाएगा
- Rajesh Jain
- Jun 19, 2020
- 1 min read

मुंबई 17 जून ।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये लॉकडाउन में बैंक कर्ज को चुकाने को लेकर अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा हुआ है I बजाज फाइनेंस लिमिटेड मोराटोरियम ने अफवाहो से किया सावधान I कुछ स्वार्थी तत्व इस प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं कि आरबीआई ने निर्देशित किया है - ऋण स्थगन का स्वचालित रूप से उपलब्ध होना, बैंक को कोई ईएमआई नहीं चुकानी है, लिए गए कर्ज पर कोई ब्याज नही लगेगाI बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले ईएमआई अनिवार्य बाउंस चार्जेस बजाज फाइनेंस लिमिटेड में जमा किये जायेंगे I ईएमआई आदेश सभी कस्टमर्स के लिए प्रस्तुत होंगेI
आरबीआई ने सभी एनबीएफसी को इजाजत जरूर दी है लेकिन सभी ग्राहकों के स्वचालित ऋण स्थगन को अनिवार्य नहीं बनाया हैI जिन ग्राहकों ने ऋण स्थगन के विकल्प को नहीं अपनाया है उनके लिए बैंक को ईएमआई चुकाने को लेकर कोई प्रतिबन्ध नहीं है. यानी वे ईएमआई पूर्व की तरह ही चुका सकते हैं।सावधि ऋण (टर्म लोन) या सक्रीय पूँजी (वर्किंग कैपिटल) के मामलों में संविदात्मक ब्याज दर लागू रहेगी।टर्म लोन के मामले में कर्ज की बकाया राशि ब्याज देय होगी जबकि वर्किंग कैपिटल के मामले में इकट्ठा ब्याज ऋण स्थगन की अवधि के तुंरत बाद वसूल किया जायेगा।ईएमआई अनिवार्य बाउंस चार्जेस बैंक द्वारा ही इकट्ठे किये जायेंगे और बजाज फाइनेंस लिमिटेड में यह जमा नहीं होंगे।यदि ग्राहक ऋण स्थगन का विकल्प नही चुनता या किसी कारणवश उसका ऋण स्थगन का निवेदन अस्वीकृत होता है, तो उस सूरत में ईएमआई अधिदेश प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
ความคิดเห็น