top of page

गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया


कानपुर :

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद 6 दिन तक पुलिस को छकाने वाला गैंगेस्टर विकास दुबे पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. बता दें कि विकास दुबे को कानपुर ला रही STF के काफिले की गाड़ी आज सुबह हादसे का शिकार हो गई थी. कानपुर के करीब ही ये हादसा हुआ था. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पुलिस की बंदूक छीनकर विकास भागने कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी को मार गिराया. 

कानपुर : कानपुर में पुलिस वालों की हत्या करने वाले गैंगेस्टर को ले जा रही STF की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. कानपुर के पहले भौंती के पास एक हादसे में एसटीएफ की गाड़ी पलट गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में विकास दुबे के साथ कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल ले जाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार विकास दुबे को लेकर रवाना हुई गाड़ियों में सबसे आगे चल रही गाड़ी ने गुना के टोल प्लाजा के स्टॉपर पर तेजी से टक्कर मार दी. जिसके कारण वह असन्तुलित होते होते बची, साथ में पीछे चल रही तेज स्पीड गाड़ियां आपस में भिड़ते-भिड़ते भी बचीं. सन्तुलन बिगड़ने से पहले ही आगे की गाड़ी के ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगा दिए. जिसके कारण पीछे चल रही गाड़ियों को भी ब्रेक लगाकर गाड़ियों को कंट्रोल करना पड़ा, जिसके कारण गाड़ियां आपस में टकराते टकराते बचीं. दूसरे नंबर की गाड़ी में पीछे की सीट पर विकास दुबे के साथ दो लोग बैठे थे. जिनके बीच में गैंगस्टर विकास दुबे बैठा था. गाड़ी की आगे वाली सीट पर ड्राइवर और एक व्यक्ति बैठा था. 

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page