इन पांच उपायों से पाएं अनचाहे गर्भ के टेंशन से छुटकारा
- anwar hassan
- Jul 17, 2020
- 1 min read

अक्सर लोग सेक्स के लिए प्रोटेक्शन इस्तेमाल नहीं करते, जिसकी वजह से उन्हें बाद में अनचाही प्रेगनेंसी का सामना करना पड़ता है। सेक्स में गलती की वजह से कई महिलाओं को गर्भनिरोधक लेने की ज़रुरत पड़ती है, जिसका बुरा असर उनकी सेहत पर भी पड़ता है। तो आइये आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में, जिसे इस्तेमाल कर आप अनचाहे गर्भ को रोक सकते हैं। पर ये भी अन्य उपायों की ही तरह होता है, जिसमें 100 प्रतिशत गेरेंटी नहीं होती। पर इन हर्बल तरीकों को अपनाकर अपनी सेहत का ख़याल रख सकते है। विटामिन सी: विटामिन सी का सेवन कर आप अनचाहे गर्भ को रोक सकते हैं। इसमें आपको ज़रुरत है शुद्ध विटामिन सी के सेवन की, जिसमें कोई मिलावट न हो। अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद इसे दिन में दो बार लेना चाहिए। इससे आपको गर्भनिरोधक खाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। पपीता: अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद पपीता ज़रूर खाएं, इससे गर्भधारण नहीं होगा और आपको बाद में गर्भपात कराने की ज़रुरत नहीं होगी। इसे सेक्स के बाद २ से 3 दिनों तक दिन में २ बार खाने की सलाह दी जाती है।
अदरक: अदरक भी एक गर्भ निरोधक के रूप में काम करती है। यदि आप अनचाहा गर्भधारण नहीं चाहती, तो सेक्स के बाद अदरक को गर्म पानी में गर्म कर पीयें। इससे आप निश्चिन्त हो सकती हैं।
नीम: नीम भी एक गर्भनिरोधक के रूप में काम करती है। ये अंडे तक पहुंचने की स्पर्म की क्षमता को कम कर देती है। इस तरह अंडे और स्पर्म का फर्टीलाइजेशन नहीं हो पाता।
Comments