फेसबुक फ्रेंड के कहने पर की थी बचपन के दोस्त की हत्या
- anwar hassan
- Jul 10, 2020
- 1 min read

दिल्ली के रोहिणी जिले के स्पेशल स्टाफ ने अमन विहार में हुई युवक की हत्या के मामले में उसके बचपन के दोस्त लीलू उर्फ नितिन को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर बने दोस्त कुख्यात बदमाश दिनेश कराला के कहने पर यह हत्या की थी। पुलिस इस घटना के पीछे जेल में बंद जितेंद्र गोगी गिरोह का हाथ मानकर चल रही है।
2 जुलाई को रामा विहार इलाके में घर से प्लॉट पर जा रहे कार सवार नितिन पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इसे गैंगवार मानकर चल रही थी। जांच में सामने आया था कि मृतक का बड़ा भाई टिल्लू गिरोह से जुड़ा हुआ है। एसीपी स्पेशल स्टाफ ब्रह्मजीत सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम गठित की गई। पुलिस को घटना में शामिल कर मिली, लेकिन वह द्वारका नॉर्थ इलाके से लूटी गई थी। पता चला कि वारदात के तार जेल से जुड़े हुए हैं। एसआई सोमवीर सिंह की टीम को फुटेज खंगालने के क्रम में कराला गांव का लीलू उर्फ नितिन माथुर नजर आया। जेल से जुड़े सूत्रों से मालूम हुआ कि लीलू ने भी फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रोहिणी सेक्टर-24 इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
Comentários