top of page

बेटी ने लगाई फांसी तो पिता ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग


ree

जयपुर,07 मई (हि.स.)। ग्रामीण जिले के गोविंदगढ़ थानांतर्गत आष्टी कलां गांव में बुधवार रात को विवाहिता पुत्री द्वारा फंदा लगाने के बाद गमजदा पिता ने भी देर रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्री का शव परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों का एक साथ विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।  थानाप्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि आष्टी कलां गांव निवासी सुनीता यादव की शादी खन्नीपुरा निवासी कालूराम यादव से फरवरी 2012 में हुई थी। एक दो बार ससुराल जाकर वह तभी से पीहर में रहकर बीए सैकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार रात करीब 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते सुनीता ने अपने कमरे में साडी का फंदा लगाया और पंखे के कुंदे से लटककर आमहत्या कर ली। देर रात करीब 11 बजे परिजनों को घटना का पता चला। घटना से आहत होकर पिता मालीराम यादव घर से निकल गया और देर रात बधाल से किशनगढ़ रेनवाल की तरफ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी की सूचना पर रेनवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा दिया गया। फि़लहाल पिता-पुत्री की आत्मत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page