भामाशाह मंडी में किसानों का अनाज बहा देखिए वीडियो
- Desh Ki Dharti

- Jun 5, 2020
- 1 min read
कोटा देश न्यूज़।
आज हुई बेमौसम बारिश ने एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी भामाशाह मंडी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी बारिश के कारण किसानों की जो फसलें वहां पर खुले में पड़ी थी वह पानी के साथ बहने लगी।
किसान जो पहले ही लोकडाउन से परेशान हैं इस नई आफत से और परेशान हो गए क्योंकि जो शेड बनाए हुए हैं उन पर तो व्यापारियों का कब्जा है और व्यापारी वहां पर अपने अनाज रख लेते हैं मजबूरन किसान को मंडी में बेचना लाया हुआ अनाज खुले में रखना पड़ता है।
देखिए इसकी एक झलक वीडियो में























































































Comments