रक्षाबंधन का त्योहार 3 को
- anwar hassan
- Jul 10, 2020
- 1 min read

रक्षा बंधन 2020 इस बार तीन अगस्त को है। हालांकि इसके बावजूद कोरोना के कारण कई देशों में रह रहे भाइयों की कलाई इस बार सूनीं रह जायेंगी। उनके पास बहनों के द्वारा राखी भेजने का कोई साधन नहीं है। दरअसल डाक विभाग भी वर्तमान में मात्र 35 देशों में ही अपनी सेवा दे रहा है। इस कारण पाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया, अफगानिस्तान, सूडान, स्पेन, केन्या, ओमान, कतर, इराक, यूएई, कुवैत, फिजी, ब्राजील समेत 70 देशों में राखी नहीं पहुंच सकेगी।
इसके साथ ही अमेरिका व इंगलैंड में रहने वाले भागलपुर के लोगों की भी राखी की बुकिंग नहीं हो पा रही है। जबकि विभाग के द्वारा इसकी सेवा जारी है। डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने बताया कि लगभग 105 देशों में डाक विभाग की सेवा दी जाती है। कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल 35 देशों में ही राखी पहुंच सकेगी। इसमें भी अमेरिका व इंगलैंड की जब बुकिंग की जा रही है तो कंप्यूटर इसे नहीं ले रहा है। इस कारण दो दिनों में कई ग्राहक वापस लौट गये हैं।
Commentaires