राष्ट्रीय संत व कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ मामला दर्ज
- Desh Ki Dharti
- Jun 14, 2020
- 2 min read

कोटा, 14 जून। महावीर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को संत व कथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाने का मामले दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संत मुरारी बापू कथा वचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण व बलराम के बारे आपत्ति जनक टिप्पणी कर रहे है। जिसको लेकर कोटा के एक युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय संत व कथा वाचक मोरारी बापू द्वारा भगवान श्री कृष्ण और बलराम के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हिंदू समाज के साथ-साथ विभिन्न धर्म गुरुओं में भी आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर पूर्व में राजधकनी जयपुर के केलवाड़ा थाने में भी कथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया जा चुका है। जयपुर पुलिस की ओर से भी कथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत परिवाद दर्ज है जिसकी जांच चल रही है। इस घटना के बाद से कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ देशभर में आक्रोश व्याप्त है।
थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि फरियादी महावीर यादव पुत्र चित्र लाल अहीर निवासी 14/86 कृष्णा नगर रंगबाड़ी ने राष्ट्रीय संत कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ़ परिवाद देते हुए बताया कि गुजरात के भाव नगर मिर्जापुर में कुछ दिनों पहले रामकथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण व बलाराम के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो से लाखों हिंदुओ की धार्मिक आस्था को ठेस पहुची है। परिवादी ने मुरारी बापू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और वैमनस्य फैलाने के लिए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने संत मोरारी बापू के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comentários