नाबालिग के साथ 1 साल तक दुष्कर्म गर्भवती हुई पांच गिरफ्तार
- Desh Ki Dharti

- Jun 22, 2020
- 1 min read

बालाघाट, 21 जून (हि.स.)। जिले के लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहझरी में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ एक साल तक पांच युवकों द्वारा लगातार सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के गर्भवती होने के बाद प्रकरण दर्ज कराया गया। पुलिस ने रविवार को पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लांजी थाना पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 18 जून को गर्भवती नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि गांव के पांच युवक बीते एक साल से लगातार उसके साथ धमकी देकर दुष्कर्म कर रहे है। जिससे वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच आरोपितों के खिलाफ धारा 366 (ए), 376, 376(2) (एन), 376(3), 376 डीए, 506 आईपीसी, 5(जे) (आईआई), 5(एल), 6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा एसडीओपी नितेश भार्गव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपितों की तलाश शुरू की। टीम ने संभावित संभावित स्थानों पर दबिश देकर मोहझरी निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र घनश्याम नाकतोड़े, 22 वर्षीय पवन पुत्र श्रीराम पारधी, 26 वर्षीय निशांत पुत्र नंदकिशोर भगत, भानेगांव निवासी 21 वर्षीय आशीष पुत्र शिवचरण बुराड़े और 23 वर्षीय विकास पुत्र मुन्नू ठाकरे को गिरफ्तार किया और रविवार को मीडिया के सामने आरोपितों की गिरफ्तारी का खुलासा करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।























































































Comments