गंगधार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 48 घंटे में चोरी हुए 15 लाख किए जप्त
- Desh Ki Dharti
- Jun 21, 2020
- 2 min read

चौमहला। 21 जून। गंगधार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोमेला कस्बे में हुई 15 लाख की लूट का 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए लूट की रकम बरामद की। पुलिस उपाधीक्षक ब्रज मोहन मीणा ने बताया कि फरियादी संजय कुमार जैन निवासी चोमेला ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी ग्रैंन की दुकान से 1500000 रुपए से भरा बैग अज्ञात नाबालिक उठाकर भाग गया था रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वही गंगधार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में थानाधिकारी कल्याण सिंह ने टीम गठित कर कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें वही नाबालिक लड़का जो गोदाम से रुपए से भरा बैग लेकर भागा था फुटेज में पाया गया। इस आधार पर साइबर सेल में मुखबिर की फोटो पहचान करवाई गई तो नाबालिक लड़के उसके साथ पहले व्यक्ति जैकी पुत्र उमराव सिंह निवासी सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मधयप्रदेश की पहचान हुई। फुटेज के आधार पर आरोपी वारदात अल्टो कार से जाना पाया गया जोकि मालूमात करने पर उक्त कार संगीता पति राजेंद्र निवासी सांसी थाना बोड़ा मध्य प्रदेश का होना पाया गया इस आधार पर गंगधार पुलिस ने रातों-रात मुलजिम की तलाश करते हुए कड़िया सासी पहुंचकर आरोपी की तलाश एवं तस्दीक सकुनत कर दबिश दी। जानकारी में आया कि कार के मालिक राजेंद्र पुत्र भगवान सिंह ने अपनी कार जैकी व नाबालिक लड़के को वारदात के लिए भेजना पाया गया जो कि 1 स्कूल संचालक है जहां दबिश देकर स्कूल की तलाशी में कार्यालय में रखी एक अलमारी के अंदर से नोटों से भरा एक काले रंग का बैग मिला, बैग में मिले नोटों को चेक किया तो नोटों की गड्डियां के ऊपर आईसीआईसीआई बैंक चोमेला के प्रिंटेड पर्ची तथा बैंक की सिल लगी हुई थी जिसमें कुल 13,50000 रुपए मिले जिस पर मुकदमा दर्ज पर राशि जप्त की। वही आरोपी मौके से फरार हो गए।
Comments