गंगापुर सिटी में कोरोना का बम फटा, अफरातफरी मची
- Desh Ki Dharti

- Jun 7, 2020
- 1 min read

सवाई माधोपुर 6जून।जिले के उपखंड मुख्यालय गंगापुर सिटी में शनिवार को एक साथ 15 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के बाद शहर में अफरा तफरी मच गई।
एक रिपोर्ट के अनुसार इन सभी लोगो के 5जून को सैंपल लिए गए थे,चर्चा है ये सभी लोग कल गंगापुर सिटी के एक पॉजिटिव रोगी की कांट्रेक्ट हिस्ट्री से जुड़े हैं,जिस की शुक्रवार को जयपुर में मौत हो गई थी।मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित लोगो में 5 चुली की बगीची के बताए जबकि 8 एकता कालोनी,1करोली फाटक व 1रेलवे स्टेशन क्षेत्र का बताया,जिस व्यक्ति की कल मौत हुई वो भी चुली बगीची क्षेत्र का ही बताया।अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हो गई जबकि 4 लोगो की मौत हो चुकी है और 17 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।जिला प्रशाशन ने इस सारे घटनाक्रम की अधिकृत जानकारी नहीं दी है।























































































Comments