सडक़ किनारे खून से लथपथ मिला युवक शव,हत्या की आशंका
- anwar hassan

- Jun 21, 2020
- 1 min read

जयपुर सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी थाना इलाके में शनिवार सुबह सडक़ किनारे खून से लथपथ लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सैनी कॉलोनी में रहने वाले युवक रवि मीणा का शव सडक किनारे से बरामद किया गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। संभव है कि उसे किसी ने मारा हो या फिर उसने खुद सुसाइड़ किया है। दोनो पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। उधर प्रेम प्रसंग में मारपीट और हत्या करने जैसा पहलू भी सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।























































































Comments