सीबीआई ने रेलवे कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- Desh Ki Dharti

- Jun 17, 2020
- 1 min read

गंगापुर सिटी। देश न्यूज़।
उपखण्ड मुख्यालय गंगापुर सिटी में 16 जून मंगलवार को देर रात सीबीआई ने छापा मार कार्यवाही के रेल्वे कर्मचारी को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।मिलो जानकारी के अनुसार टीम ने अपनी कार्यवाही के दौरान वेस्ट सेंट्रल रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में एडीएम आरके तिवारी के अधीन कार्यरत मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात जालंधर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
गौरतलब है कि रेलवे के ठेकेदार बेनी राम मीणा द्वारा ए ई एन कार्यालय में एक बिल पास करवाया जाना था। उस एवज में बेनी राम जब जालंधर सिंह के पास बिल पास करवाने के लिए गया तो जालंधर सिंह ने ₹11500 की रिश्वत की मांग की। बेनी राम ने बताया कि जालंधर सिंह ने उसको यह धमकी भी दी कि अगर वह रिश्वत राशि का भुगतान नहीं करता है तो उसके बाकी के जो भी बकाया बिल हैं, वह उनको भी वह पास नहीं होने देगा तथा पेनल्टी लगवा देगा। जिसका भुगतान बेनी राम को ही करना होगा। हालांकि उस वक्त वह कार्यालय में अकेला ही था एवं बाहर केवल चौकीदार मैनुद्दीन था। सीबीआई के द्वारा की गई छापामारी के दौरान रात्रि लगभग 1:30 बजे जालंधर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया तथा उसी वक्त सीबीआई जालंधर सिंह को अपने साथ ले गई। सूचना के अनुसार यह कर्मचारी जालंधर से हिंडौन सिटी से अप डाउन करता है तथा कभी कभी रात के समय कार्यालय में ही रहता था।
मदन मोहन गर्ग























































































Comments