महिला से गैंगरेप,तीनआरोपी गिरफ्तार
- pradeep jain

- Jun 1, 2020
- 1 min read

लातेहार, । जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ तीन युवकों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार महिला का पति बाहर मजदूरी करता था। वह हाल में ही गांव लौटा था और वर्तमान में सरकारी एकांतवास केंद्र में रह रहा था। एकांतवास केंद्र में खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं रहने के कारण उसकी पत्नी ही उसे घर से खाना देने आती थी। शनिवार को जब महिला अपने पति को खाना देकर लौट रही थी । इसी दौरान थाना क्षेत्र के होसिर गांव के नीरज सिंह,अमरेश कुमार और अरूण सिंह ने महिला को पकड़ लिया और पास के जंगल मे ले जा कर दुष्कर्म किया।
बलात्कार करने के बाद तीनों युवक महिला को छोड़ कर वहां से भाग गए। बाद में महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद छिपादोहर थाना में घटना की लिखित शिकायत की गयी।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी फगुनी पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर तीनों आरोपियों को घर दबोचा। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पीड़ित महिला को मेडिकल टेस्ट कराया गया।























































































Comments