राजस्थान में अगले दो दिन गर्मी के तीखे तेवर से राहत नही
- anwar hassan

- Jun 20, 2020
- 1 min read

जयपुर । राजस्थान में आसमान से बरसते अंगारों से जनजीवन बुरी तरह पस्त हो गया है। मौसम विज्ञानियों का आकलन है कि आगामी 2 से 3 दिन तक इस मौसम में बदलाव अभी संभव नहीं है। इससे माना जा रहा है कि अगले दो दिन और प्रदेशभर में गर्मी के तीखे तेवर से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में चल रही पश्चिमी हवा को अब उत्तर से आने वाली ठंडी हवा का साथ मिलने लगा है। इससे विपरित परिस्थितियां बनने पर अगले एक-दो दिन में प्रदेश में संभावित दक्षिण-पश्चिमी मानसून का प्रवेश फिलहाल रुक गया है। माना जा रहा है कि अब मानसून की एंट्री अगले सप्ताह के मध्य या अंत तक हो सकती है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन के तापमान में आंशिक गिरावट हुई, लेकिन गर्मी के तेवर कायम रहे। राजधानी जयपुर में शुक्रवार दिन में भी राहत नहीं मिल पाई। सुबह शहर में छितराए बादलों के साथ 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही उत्तर-पश्चिमी हवा से मौसम शुष्क रहा। सुबह नौ बजे शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। दोपहर में आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश बढ़ी व मौसम का मिजाज गर्म रहा। बीती रात माउंट आबू में 18.2, वनस्थली में 25.5, डबोक में 28, चित्तौडगढ़़ में 28, भीलवाड़ा में 28.5, जैसलमेर में 28.7, अजमेर में 29.8, कोटा में 30.3, बूंदी में 30.4, पिलानी में 30.9, अलवर में 31, बाड़मेर में 31.1, जोधपुर में 31.1, जयपुर में 32.1, श्रीगंगानगर में 32.1, चूरू में 32.5, बीकानेर में 32.6, सवाई माधोपुर में 33 तथा फलोदी में 33.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।























































































Comments