राजस्थान की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए
- pradeep jain

- May 7, 2020
- 1 min read

राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी अपना कहर बरपा रही है। गुरुवार (7 मई, 2020) को संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है और 38 नए मामलें सामने आए हैं। अब तक 3355 लोगों को कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है जबकि 95 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। आज अकेले चित्तौड़गढ़ में 16 नए केस मिले हैं। इसके अलावा जयपुर में 9, पाली में 6, कोटा में 2 और उदयपुर में एक मामले की पुष्टि हुई है।
इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फैसला लिया है कि प्रदेश की अन्तरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा। बता दें कि पिछले 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 30 जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।























































































Comments