top of page

गहलोत के करीबियों के यहां आयकर छापे


आयकर विभाग ने आभूषण के कारोबार से जुड़े राजस्थान के एक समूह के खिलाफ सोमवार (14 जुलाई, 2020) को कर चोरी मामले में दिल्ली और जयपुर समेत चार शहरों में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, जयपुर, मुंबई और कोटा में तड़के छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 80 आयकर अधिकारियों ने छापा मारा।

उन्होंने बताया कि विभाग ने यह कार्रवाई बड़ी नकदी के लेन-देन से जुड़ी जानकारी मिलने और इस लेन-देन में इस समूह का कथित संबंध होने के कारण की। वहीं, राजस्थान में एक अन्य प्रतिष्ठान की भी तलाशी हो रही है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इस अभियान का संबंध राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट से होने के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम अशोक गलतोत के करीबियों के यहां भी छापेमारी की जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर बताया कि शक्ति प्रदर्शन के दिन अशोक गहलोत के करीबियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी हुई। उन्होंने कहा, 'ये पब्लिक है सब जानती है।

दरअसल ये छापेमारी ऐसे समय में की जा रही है जब राजस्थान में सियासी संकट मंडरा रहा है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की पार्टी से नाराजगी की खबरे हैं। सियासी संकट के बीच कांग्रेस विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार सुबह यहां मुख्यमंत्री निवास पर होगी। इस बीच, राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार को कोई दिक्कत नहीं होगी और भाजपा के किसी भी तरह के मंसूबे राज्य में कामयाब नहीं होंगे।

Comentários


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page