भाई ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर बहन से गैंगरेप कर मौत के घाट उतारा
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 2 min read
Updated: May 24, 2020

जयपुर, 23 मई(हि.स.)। जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में करीब एक सप्?ताह पूर्व एक भाई द्वारा तीन दोस्?तों के साथ मिलकर अपनी सगी नाबालिग बहन से गैंगरेप कर उसे मौत के घाट उतारने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मनोहपुर थाना पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुये मामले में लिप्त चारों आरोपितों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि शाजिद अली (19), अमजद अली (19),वाजिद अली (20) और जीशान अली (19) निवासी बरेली उत्तर प्रदेश हाल धाबाई ईट भट्टा टोडी मनोहपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस सबंध में 18 मई को मृतका के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और 21 मई को मृतका की लाश को एक नाले से बरामद की गई। जहां पुलिस ने चंदवाजी के निम्स अस्पताल के मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जांच पडताल में सामने आया कि 10 साल की बालिका दिमागी रूप से विक्षिप्?त थी और अपनी दिनचर्या का काम भी स्वंय नहीं कर सकती थी। इस बात से परिवार के सभी सदस्य परेशान थे। इस नाबालिग बालिका का भाई आरोपित जिशान अपने पडौसी साथी शाजिद अली, वाजीद अली और अमजद के साथ योजना बना कर 17 मई को बालिका को टोडी गांव के पहाडी जंगल में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में उसका गला दबा कर हत्या कर दी और लाश पहाडी के पास गहरे नाले में फैेक दी। चारों आरोपित पुलिस और लोगों को भ्रमित करने के लिए उसकी तलाश में सहयोग करने लगे। ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्?धों से पूछताछ करते हुए इन लोगों को पकडा गया। मामले में लिप्त आरोपित भाई व उसके तीनों दोस्तों ने पूछताछ में गैंगरेप-हत्या की वारदात को स्वीकार किया है।























































































Comments