हत्या का आरोपी गिरफ्तार
- anwar hassan

- May 12, 2020
- 1 min read

बारां 11 मई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ0 रवि ने बताया कि 7 मई को छगनलाल पुत्र कन्हैयालाल जाति कोली उम्र 50 साल निवासी किषनगंज की ग्राम मिसाई का डाण्डा में षिवकरण पुत्र घनष्याम जाति सहरिया निवासी मिसाई का डाण्डा ने सिर में ईंट पत्थर की मारकर हत्या कर दी थी, इस पर थाना किषनगंज पर प्रकरण सं0 78/20 धारा 302 भादस दर्ज कर आरोपी षिवकरण की तलाष पतारसी शुरु की गई। आरोपी षिवकरण सहरिया की तलाष पतारसी हेतु विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं महावीर प्रसाद शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त बारां के निर्देषन में थानाधिकारी राजेन्द्र मीणा पु.नि. के नेतृत्व में हैड कानि0 भानूप्रताप, कानि0 कंवरलाल, राजू, राजेष की टीम गठित कर मिसाई का डाण्डा से शिवकरण पुत्र घनश्याम जाति सहरिया उम्र 30 साल निवासी मिसाई का डाण्डा को 09 मई को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में बताया कि छगनलाल मेरे भाई रवि सहरिया के मकान की चुनाई का काम कर रहा था। 06 मई को मेरे भाई रवि सहरिया व छगनलाल कोली ने मेरे हिस्से का खाना खा लिया इस पर मेरे व छगनलाल में झगडा हो गया था व छगनलाल ने मेरे पत्थर की मारी थी, इस बात का बदला लेने के लिये मैंने रात्रि में छगनलाल के सोते हुए के सिर र्में इंट व पत्थर की मारी, छगनलाल चिल्लाया तो मैंने पैर से गला दबा दिया जिससे छगनलाल की मृत्यु हो गई।























































































Comments