बैंक सेफ से सोना गायब
- Desh Ki Dharti

- Jun 14, 2020
- 1 min read

श्योुपर, 14 जून (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक श्योपुर की स्टेशन रोड स्थित शाखा से ग्राहकों के 101 सोने के पैकेट बैंक सेफ से गायब होने के मामले में पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपितों और घटनाक्रम का खुलासा किया जा रहा है। इसके जहां बैंक द्वारा मामले की बारिकी से पड़ताल की जा रही हैं, वहीं पृथम दृष्टया आरोपित माने गए दो बैंक कर्मियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
मालूम हो कि, बैंक सेफ से सोने के पैकेट गायब होने के मामले में पुलिस द्वारा बैंक के रोकड इंजार्च राजीव पालीवाल और लेखापाल को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि घटनाक्रम की तह तक पहुंचने में पुलिस को कुछ ही समय लगेगा इसके बाद जल्द ही पुलिस द्वारा मामले का खुलासा किया जाएगा।























































































Comments