गोल्डन बाबा का निधन
- anwar hassan

- Jul 1, 2020
- 1 min read

शरीर पर भारी सोने के गहने पहलकर बीते कई साल से हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले गोल्डन बाबा का देहांत हो गया। कैंसर की लंबी बीमार के बाद गोल्डन बाबा ने मंगलवार देर रात दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली। गोल्डन बाबा गाजियाबाद के इंदिरापुरम की जीसी ग्रैंड सोसाइटी में रहते थे। गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर कुमार मक्कड़ है। संन्यासी बनने से पहले सुधीर कुमार मक्कड़ दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार करते थे। अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा बन गए। गांधी नगर के अशोक गली में गोल्डन बाबा का आश्रम है।























































































Comments