पुलिस ने गौकशी के लिए ले जा रहे 66 गौवंश मुक्त कराकर चार को गिरफ्तार किया
- anwar hassan

- May 10, 2020
- 1 min read

भरतपुर, 09 मई(हि.स) । भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड की खोह थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी कर गौकशी के लिए ले जा रहे 66 गौवंश को आधा दर्जन वाहनों से मुक्त कराकर चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपितों से 60 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है। थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर उन्होंने मय जाब्ता पुलिस के दो दलों और त्वरित जवाबी दल (क्यूआरटी) साथ के नगला महरानिया के पास नाकाबंदी कर गोवंश भर कर गौकशी के लिए ले जाए जा रहे आधा दर्जन वाहनों को रोका तो उक्त वाहनों में सवार गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो उक्त वाहनों में सवार कुछ बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच टाटा 407 और एक आइशर केंट्रा को जब्त कर उनसे 66 गौवंश को मुक्त करा कर गौशाला भिजवाया है। उक्त वाहनों से 60 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर चार गौतस्करों आरिफ पुत्र शहीद मेव निवासी उटावड़ थाना हथीन हरियाणा,हसीन पुत्र दाऊद मेव निवासी जमालगढ़ थाना पुनहाना हरियाणा, लुकमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जमाल गढ़ और तालीम पुत्र सलीम मेव निवासी टाई थाना नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है।























































































Comments