राजस्थान का सियासी संघर्ष राजभवन में गहलोत कराएंगे विधायकों की परेड
- Desh Ki Dharti
- Jul 24, 2020
- 2 min read

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच हाई कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनका समर्थन कर रहे कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल कलराज मिश्र से समय मांगा। राज्यपाल ने उन्हें आज दोपहर 12:30 बजे का समय दिया है। कुछ देर में अशोक गहलोत राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं, जहां विधायकों की परेड कराई जा सकती है।
इससे पहले हाईकोर्ट ने सचिन पायलट और विधायकों द्वारा अयोग्यता नोटिस के खिलाफ दायर याचिका में केंद्र सरकार को पक्षकार बनाया है। स्पीकर सीपी जोशी के वकील प्रतीक कासलीवाल ने मीडिया को बताया 'अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और विधायकों द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दायर याचिका में राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र को पक्षकार बनाया है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) अदालत में केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।'
पिछली सुनवाई में अदालत ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर को बागियों पर किसी तरह का एक्शन लेने से रोक लगा दी थी। जिसके बाद स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट की सुनवाई टालने से इनकार कर दिया था।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने उनके पास बहुमत होने का भरोसा भी जताया। अशोक गहलोत का बयान राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले से ठीक एक दिन पहले आया है। हालांकि, फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस के अंदर दो तरह के विचार हैं। एक वर्ग तत्काल विश्वासमत के लिए जाने का सुझाव दे रहा है, जबकि दूसरा वर्ग अदालत की कार्यवाही पूरी होने तक इंतजार करने को कह रहा है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से फिलहाल के लिए इनकार कर दिया है। तीन सदस्यीय बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम हाई कोर्ट के आदेश जारी करने पर रोक नहीं लगा रहे लेकिन इस आदेश पर अमल हमारे फैसले पर निर्भर करेगा। अब 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट मामले में आगे की सुनवाई होगी।
Comments