शबै कद्र,जमातुल विदा व ईदुल फित्र ( ईद ) की नमाजो को घरो पर ही अदायगी करने का आव्हान किया
- anwar hassan

- May 20, 2020
- 1 min read

अंता 19 मई। कोविड-19 के चलते हमारे मुल्क व प्रदेश मे लोकडाउन 31 मई तक बढा दिया है। इस को मध्य नजर रखते हुए शहर काजी जमील मोहम्मद ईदगाह कमेटी जुमला मुसलमानान अंता के सदर हाजी मंसूर खान ने संयुक्त रूप से बताया कि रमजान के माह मे शबै कद्र,जमातुल विदा व ईदुल फित्र ( ईद ) की नमाजो को घरो पर ही अदायगी करने का आव्हान किया है। ईदगाह कमेटी के सचिव हाजी अशफाक गुड्डू ने बताया कि कोविड-19के चलते लोगों की सुरक्षा व सोशल डिस्टेंश की पालना को ध्यान मे रखते हुए लोकडाउन 31मई तक बढाए जाने सेअंता नगरपालिका व ग्रामीण क्षेत्र की सभी इबादतगाहों मे लोगो के जमा होने पर पाबंदी बरकरार रखी गई है। इन सब बातो को मध्य नजर रखते हुए अंता शहर काजी जमील मोहम्मद, व ईदगाह सदर हाजी मंसूर खान की सदारत मे शहर के जिम्मेदार ओलेमाओ की मिटिंग लेकर मशवरे के साथ ही यह फैसला लिया गया कि शबै कद्र,जमातुल विदा व ईदुल फित्र ईद की नमाज मसजिदों मे सिफऱ् पांच -पांच लोग ही अदा करें ओर तमाम लोग अपने अपने घरों पर नमाज अदा करें। ईद की नमाज अपने घरों पर चाश्त की 4 रकाअत नमाज जो मुस्तहब है। बनियत शुक्राना अदा करे। शबै कद्र पर भी कब्रिस्तानो पर न जाकर घरो पर से ही फातेहाखानी कर मरहूमो के हक मे मगफिरत की दुआएं करे। वहीं हमारे देश मे भाईचारा अमन चैन व खुशहाली बने रहे व इस वैश्विक महामारी से सब को ईश्वर बचाए सब लोग दुआएँ करें।























































































Comments