राजस्थान में हादसा, पश्चिम बंगाल के युवक की दर्दनाक मौत
- anwar hassan

- May 18, 2020
- 2 min read

राजसमंद, 17 मई (हि.स.)। राजसमंद जिले के कुंवारिया थानाक्षेत्र में भीलवाड़ा -राजसमन्द फोरलेन पर शनिवार देर रात श्रमिकों व लोहे के चद्दर भरकर ले जा रहा ट्रेलर सडक़ के किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया जिससे ट्रेलर में भरे लोहे के चद्दर की थप्पी में फंसने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई और एक ट्रेलर के केबिन में फंस गया। उस युवक को बाद में क्रेन के माध्यम से निकाला गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी पेशावर खान ने बताया कि शनिवार देर रात कुंवारिया थाना क्षेत्र के फियावड़ी गांव के निकट फोरलेन किनारे स्थित एक भोजनालय के बाहर खड़े हुए कंटेनर के पीछे टक्कर मारने से ट्रेलर के पिछले भाग में सवार पश्चिम बंगाल, उत्तर दीनापुर, थाना हंताबाद गांव रामपुर निवासी अकबर मोहम्मद (22) की लोहे के चदर की थप्पी के मध्य फंसने से मृत्यु हो गई। दुर्घटना में ट्रेलर के केबिन में सवार झुंझुनू, उदयपुरवाटी गांव मंडावरा निवासी दिलीप कुमार सालवी पुत्र बुधराम सालवी गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर रात को फोरलेन पेट्रोलिंग अधिकारी राम चंद्र सुहालका, फोरलेन एंबुलेंस के डॉ. भैरूलाल प्रजापत, प्रभु लाल सरगड़ा, मुकेश छपरीबंद आदि कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं के्रन के माध्यम से लोहे के चादर की थप्पी में फंसे हुए युवक को बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। केबिन में बुरी तरह से फंसे हुए युवक को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को फोरलेन से हटवा कर वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाया। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। ट्रेलर के केबिन में फंसे हुए युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।























































































Comments